Global Gender Gap Report 2021: Bangladesh, Sri Lanka, Bhutan से भी पिछड़ा India | वनइंडिया हिंदी

2021-04-01 169




India has fallen 28 spots to rank 140th among 156 countries on the World Economic Forum’s Global Gender Gap index. In 2020, India had ranked 112th among 153 countries on the index.

वैश्विक आर्थिक मंच की वैश्विक लैंगिक भेद अनुपात रिपोर्ट 2021 में 156 देशों की सूची में भारत 140वें स्थान पर है और दक्षिण एशिया में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला तीसरा देश है। वैश्विक लैंगिक भेद अनुपात सूची 2020 में भारत का स्थान 153 देशों की सूची में 112वां था। आर्थिक भागीदारी और अवसर की सूची में भी गिरावट आई है और रिपोर्ट के अनुसार इस क्षेत्र में लैंगिक भेद अनुपात तीन प्रतिशत और बढ़कर 32.6 प्रतिशत पर पहुंच गया है।

#GlobalGenderGapReport #Womens #RahulGandhi #OneindiaHindi